लॉकडाउन की तरह बढ़ते उत्तराखंड के कदम!

उत्तराखंड में 259 नए कोरोना के मरीज मिले
आने वाले दिनों में सरकार उठा सकती है कड़े कदम

उत्तराखंड में टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के मामले भी बेहद तेजी से बढ़ने लगे हैं। कल जहां उत्तराखंड में संक्रमण के 118 नए मामले मिले थे वही आज यह संख्या लगभग दुगनी तक जा पहुंची और पिछले 24 घंटों में स्वास्थ विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार कुल 259 नए मामले प्रकाश में आए हैं। हालांकि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना नहीं है लेकिन यह आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में राज्य सरकार बाजारों की भीड़भाड़ कम करने के लिए और अधिक सख्त कदम उठा सकती है।
विदित हो कि कल ही उत्तराखंड में ओमी क्रोन के भी 4 नए मामले प्रकाश में आए थे। इससे पूर्व जो चार ओमी क्रोन संक्रमित व्यक्ति मिले थे वह स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
सार्थक साबित नहीं हो रही रात्रिकालीन कर्फ्यू व्यवस्था
उधर राज्य सरकार द्वारा लगाया गया रात्रि कर्फ्यू कोई अधिक कारगर साबित नहीं हो रहा है क्योंकि उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण सर के पहले ही सुनी पड़ी हुई हैं तो वही दिन के समय बाजारों की भारी भीड़ रात्रि कालीन कर्फ्यू की सार्थकता पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।