घरों के ताले चटकाने वाले अब खुद रहेंगे तालों में बंद

चोरी की योजना बनाते गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार

ऋषिकेश क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह की कोशिशों को नाकाम करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दोराने गश्त/चेकिंग चंद्रेश्वर नगर श्मशान घाट के सामने उत्कल आश्रम गौशाला के पीछे खाली प्लाट से चार लोगों को चोरी की योजना बनाते हुए मय 02 अदद नाजायज चाकू एवं अन्य उपकरण (01 लोहे की रॉड, 01 पेचकस, 01 प्लास) के गिरफ्तार किया गया|*

*नाम पता अभियुक्त गण*-
1- मारकंडे जायसवाल पुत्र स्वर्गीय उमेश जायसवाल निवासी गली नंबर 2 त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
2- सतीश पुत्र कलीराम निवासी गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश देहरादून
3- राहुल पुत्र राजेंद्र साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून
4- रोहित ठाकुर पुत्र राजू ठाकुर निवासी गली नंबर 25 कैनाल रोड गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून

*बरामदगी विवरण*-
———————————
*अभियुक्त मार्कंडेय जयसवाल से*-
1-01 अदद नाजायज चाकू

*अभियुक्त सतीश से*-
1-01 लोहे की रॉड

*अभियुक्त राहुल से*-
1-01 पेचकस
2-01 प्लास

*अभियुक्त रोहित ठाकुर से*-
1-01 अदद नाजायज चाकू

*अपराधिक इतिहास*-
—————————-
*अभियुक्त मार्कंडेय जायसवाल का आपराधिक इतिहास*
१-मु0अ0स0-57/20 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
२-मु0अ0स0-481/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
३-मु0अ0स0-545/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
४-मु0अ0स0-604/21 धारा-398 401 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
५-मु0अ0स0-605/20 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

*अभियुक्त सतीश का अपराधिक इतिहास*-
१-मु0अ0स0-543/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
२-मु0अ0स0-233/16 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
३-मु0अ0स0-604/21 धारा-398,401 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश

*अभियुक्त रोहित ठाकुर अपराधिक इतिहास*-
१-मु0अ0स0-480/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
२-मु0अ0स0-604/21 धारा-398,401 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश