राहत पैकेज की घोषणा ना करने से प्रदेश को निराशा: कांग्रेस
डबल इंजिन के जुमले पर अब उत्तराखंडियों को नहीं भरोसा-धस्माना
DEHRADUN:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से जनता को बहुत उम्मीदें थीं, लोग सोच रहे थे कि साड़े चार साल तक उत्तराखंड के लोगों को तरसाने के बाद शायद प्रधानमंत्री मोदी अपने किसी न किसी वादे को पूरा करने के लिए शायद उत्तराखंड के लिए कोई सौगात अंतिम समय में दे ही देंगे लेकिन आज प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता की उनसे आखरी उम्मीद पर भी पानी फेर दिया जब वे बिना कोई घोषणा किये उत्तराखंड से फुर्र हो गए.
यह बात आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर बातचीत करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा राज्य की जनता के लिए घोर निराशाजनक रहा ,उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को उम्मीद थी कि ग्रीन बोनस के नाम पर या स्वास्थ्य सेवाओं , पर्यटन तीर्थाटन जो कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए उनके लिए कोई विशेष राहत पैकेज प्रधानमंत्री घोषित करेंगे किन्तु ऐसा कुछ नहीं हुआ।
श्री धस्माना ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों और वादों पर भरोसा कर के 57 विधायकों का प्रचंड बहुमत बीजेपी को दिया था किंतु प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा नामित तीनों मुख्यमंत्रियों ने पिछले साड़े चार साल में उत्तराखंड की जनता के विश्वास को तोड़ने के अलावा कुछ नहीं किया व प्रधानमंत्री मोदी का डबल इंजिन का जुमला पूरी तरह से फ़्लॉप हो गया।