जगद्गुरू ने रख दी केंद्र के आगे अजीब शर्त

दो अक्टूबर तक भारत को करें हिंदू राष्ट्र घोषित, अन्यथा ले लूंगा जल समाधि

अयोध्याः हिंदू राष्ट्र को लेकर जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने केंद्र के सामने एक ऐसी शर्त रखी है जिसे पूरा करना कंेद्र सरकार के भी बस में नहीं हैं। अपनी मांग में उन्हांेने केंद्र से कहा है कि यदि दो अक्टूबर से पहले भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वो जल समाधि ले लेंगे। परमहंस महाराज ने इसे अपनी गंभीर चेतावनी बताया है और कहा कि केद्र इस पर तत्काल निर्णंय ले।
यही नहीं उन्हांेने इससे भी चार कदम आगे जाते हंए दो विशेष धर्मो के लोगांे की नागरिकता को रद्द करने को भी कहा है। बता दें कि यह वही जगद्गुरू परमहंस महाराज हैं जिन्हांेने वेद मंत्रों के साथ कफन पूजन भी किया था।
अपनी इस मुहिम को आगे बढाने के लिए उन्होंने अन्य क्षेत्रांे के संतों को भी एकजुट होने का आह्वान किया है। इसके अलावा 1 अक्टूबर को कई हिंदू संगठन परमहंस के समर्थन में हिंदू सनातन धर्म संसद का आयोजन करेंगे।