एसओजी चमोली और गैरसेंड पुलिस ने किया शानदार खुलासा
लाखों की नगदी, सामान, लैपटॉप बरामद, पहाड़ों में अब तक सबसे बड़ी रिकवरी
Hamoli: दिनांक 10/07/21 की रात्रि पोस्ट आँफिस गैरसैण चमोली से अज्ञात चोरो द्वारा दरवाजा तोड कर चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया जिसकी सूचना दिनांक 11/07/21 को पोस्ट मास्टर श्री हिमांशु नेगी द्वारा थाना गैरसैण मे उक्त घटना के सम्बन्ध मे सूचना दी गयी कि पोस्ट आँफिस गैरसैण मे अज्ञात चोरो द्वारा ताला व दरवाजा तोड कर पोस्ट आँफिस मे जमा लगभग 32 लाख रु0 नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया है. घटना के अनावरण हेतु घटनास्थल के आसपास सीटीवी कैमरा आसपास के लोगो एंव पूर्व मे प्रकाश मे आये अभियुक्तो, बाहरी व्यक्तियो से पूछताछ एंव मोबाईल विशलेषण एंव सुरागरसी पतारसी आदि हेतु अलग अलग टीमे बनाकर कार्यवाही की गयी.
उक्त घटना के बाद सरहदी जनपदो एंव थानो की पुलिस को भी घटना के सम्बन्ध मे सूचित किया गया था विवेचना के दौरान सूचना प्राप्त हुई की चौखुटिया का रहने वाला एक व्यक्ति काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहा है जिसके आधार पर छानबीन से मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुया कि कैलाश नेगी नाम का एक व्यक्ति गैरसैण डाकघर में हुयी चोरी में शामिल था तथा चोरी के पैसो से काशीपुर कुण्डेश्वरी क्षेत्र में मकान खरीदने गया है।
इस सूचना के उपरान्त एसटीएफ हल्दानी टीम थानाध्यक्ष गैरसैण मय पुलिस टीम थाना कुण्डेश्वरी पुलिस की मदद से फौजी कालोनी कुण्डेश्वरी से 30-07-21 को अभि0 कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र नेगी व अभि0 नरेन्द्र सिंह पुत्र निवासीगण चौखुटिया अल्मोडा दस लाख रू0 नगद व मो0 सा0 केटीएम मय 02 मोबाईल फोन के हिरासत में लिया गया.
अभि0 कैलाश नेगी की सूचना के आधार पर ही सहअभि0 राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी चौखुटिया अल्मोडा को पुलिस टीम द्वारा थाना सोमेश्वर की मदद से सोमेश्वर जिला अल्मोडा से गिरफ्तार किया गया । जिससे दस लाख तीन हजार रू0 नगद ,लैपटाप मोबाईल फोन बरामद किया गया है ।.
पूछताछ के दौरान अभि0 गणों द्वारा दिनांक 10-07-21 की रात्रि को डाकघर गैरसैण चमोली में चोरी करना स्वीकार किया गया है । अभि0 गण से वर्ष 2020 में मासी चौखुटिया से मो0 सा0 अपाची चोरी की बरामद की गयी है ।
अपराध – मु0अ0स0- 20/21 धारा 380/457/427/411 आईपीसी
गिरफ्तार अभि0 – 01- कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र नेगी निवासी चौखुटिया जिला अल्मोडा उम्र 21 वर्ष
02 – नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 46 वर्ष
03- राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी – चोखुटिया अल्मोडा उम्र -21 वर्ष
बरामदगी –
01 -20 लाख तीन हजार नगद
02- मो0 सा0 केटीएम सँ0 यूके04एडी 0909 (चोरी के पैसो से खरीदा हुआ)
03- 03 मोबाईल फोन (चोरी के पैसो से खरीदा हुआ)
04 – एक लैपटाप acer (चोरी के पैसो से खरीदा हुआ)
05-चोरी में प्रयुक्त मो0 सा0 अपाची बिना नम्बर व बैग
आपराधिक इतिहास – अभि0 कैलाश नेगी के विरूद्ध जनपद अल्मोडा व दिल्ली में चोरी सम्बंधी अपराध पंजीकृत पाया गया है ।अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
पुलिस टीम –
निरी0 गिरीश चन्द्र शर्मा प्रभारी निरी0 कर्णप्रयाग
निरी0 मनोज नेगी प्रभारी एसओजी चमोली
थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जखमोला,
एसआई हेमदत्त भारद्वाज ,
एसआई नितिन बिष्ट ,
एसआई नरेन्द्र कोटियाल
एसआई जयवीर सिंह रावत
एसआई कृष्ण मठपाल एसटीएफ उत्तराखण्ड
थाना चौखुटिया टीम
थाना सोमेश्वर टीम
,कानि0 54सीपी हरेन्द्र, कानि0 109सीपी रविन्द्र ,कानि0 132सीपी देवेन्द्र सिंह,कानि0 201सीपी बनवीर सिंह कानि0 75सीपी अजीत सिंह ,कानि0 65एपी सलमान ,कानि0 34सपी शोभन सिंह ,कानि0 117एपी मनीष नेगी , कानि0 25सीपी सतेन्द्र ,कानि0 122सीपी आशुतोष तिवारी एसओजी चमोली ,कान0 150सीपी विपिन एसओजी चमोली, कानि0 अंकित पोखरियाल ,कानि0 रविकान्त