उत्तराखंड में कम हो रहे मामले लेकिन बढ़ रही है लापरवाही
DEHRADUN: उत्तराखंड में आज कोरोना के मात्र 69 मामले सामने आए हैं पिछले 2 दिनों से जहां एक भी संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई वही आज शुक्रवार को भी मृत्यु का कोई आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं दिया गया है। यह काफी सुखद है कि पिछले 3 दिनों से एक भी व्यक्ति की कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई है। कोरोना से संक्रमित 184 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया अपने घर लौट चुके हैं जबकि उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय मामले केवल 1319 रह गए हैं।
उधर उत्तराखंड में आंकड़े कब होने के साथ ही लापरवाही भी नजर आने लगी है। इसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं ताकि लोग सार्वजनिक जीवन में कॉविड गाइडलाइंस के नियमों का सख्ती से पालन करें। खासतौर से पर्यटक स्थलों पर जिस प्रकार से भीड़ उमड़ रही है उसे देखते हुए सरकार चिंता में है और अब पर्यटक स्थलों पर 50-50 लोगों की क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी।