वृक्षारोपण कर मनाया जैन मुनि श्री तरुण सागर जी का जन्मदिवस जन्मदिवस
DEHRADUN:परम् पूज्य क्रांतिकारी राष्ट्रसन्त समाधी सम्राट श्री तरुण सागर जी महाराज के 54वे जन्मोत्सव के अवसर पर परम् पूज्य संस्कार प्रणेता मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं क्षुल्लक 105 श्री पर्व सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से
सौरभ सागर सेवा समिति,देहरादून के द्वारा देहरादून नगर की देवलोक कॉलोनी के पार्क में विभिन्न प्रकार के 108 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर देवलोक कालोनी कल्याण समिति के पदाधिकारियों सहित जैन समाज के गण मान्य ने पौधारोपण किया ,जिसमें सौरभ सागर सेवा समिति के सचिन जैन अमित जैन अभिषेक जैन आशीष जैन संजय जैन गोपाल सिंघल,एवम जैन मिलन के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने सहयोग किया।पौधारोपण के पश्चात अमित जैन के सौजन्य से सभी को जलपान कराया गया।