पुलिस वाले ही कर रहे थे नशे का कारोबार

👉वर्दी की आड़ में दो कांस्टेबल कर रहे थे नशे की तस्करी
👉8 किलो चरस व लग्जरी कार बरामद
👉पकड़े गए दो अन्य तस्कर दवा कंपनी के प्रतिनिधि

रूद्रपुर। जब बाड़ ही खेत को खाने लगे तो समझ लेना चाहिए कि हालात अच्छे नहीं। पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाले दो पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोग आठ किलो चरस समेत उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हैं।

पत्रकार वार्ता में आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लालपुर बाजार की पुलिया के पास दो कारों में यह बडी बरामदगी हुई।

पुलिस के अनुसार एक कार होंडा अमेज संख्या यूके 04 एस 2114 में विपुल शैला पुत्र चंद्र शैला निवासी आदर्श कॉलोनी, खटीमा पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह खड़ायत निवासी टिकरी खटीमा थे। ये दोनों दवाई कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी करते हैं। जबकि दूसरी कार संख्या यूके 0 5 टीए 2091 में प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी अमाउ, खटीमा दीपक पांडे पुत्र मुरलीधर पांडे निवासी ग्राम खेती थाना लोहाघाट, चंपावत बैठे थे। ये दोनों पुलिस में कांस्टेबल हैं। जिनके पास कब्जे से 8 किलो चरस व होंडा अमेज कार वाले दोनों लोगों के कब्जे से 1.94 किलो ग्राम चरस बरामद हुई। इन सभी को एनडीपीएस में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम में सीओ सितारगंज वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक किच्छा चंद्रमोहन सिंह, उप निरीक्षक राजेश पांडे, सत्येंद्र बुटोला, कांस्टेबल शंकर बिष्ट, त्रिलोक पांडे, प्रवेश गुप्ता और अर्जुन पाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *