कूड़ा बीनते-बीनते फैक्ट्री के माल पर किया हाथ साफ – Bhilangana Express

कूड़ा बीनते-बीनते फैक्ट्री के माल पर किया हाथ साफ

कूड़ा बीनते – बीनते लाखो के माल पर किया हाथ साफ

फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का 10 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किया गया लगभग 30 लाख रू0 मूल्य का सामान हुआ बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त कूड़ा बिनने का करते थे काम, काम के दौरान फैक्ट्रियों की रैकी कर देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम

चोरी की घटना में प्रयुक्त लोड़र वाहन को किया सीज

DEHRADUN : कल शिवशंकर पुत्र ध्रुवेश रंजन निवासी सुन्दरवाला, (जनरल मैनेजर हिमालयन पावर मशीन कंपनी कुआवाला हर्रावाला डोईवाला) देहरादून ने थाना डोईवाला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी फैक्ट्री HIMALAYAN POWER MACHINE MFG.C0. में अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री की खिडकी का ग्रिल तोडकर अन्दर घुसकर काफी मात्रा में पोर्टेबल जनरेटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले इपोर्टेड व कीमती काँपर के पार्ट, अल्टरनेटर, स्वार्टटर मोटर स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कोइल मैग्नेट रोटर तथा एल्मूनियम पार्ट (कीमत करीब 30 लाख रूपये) चोरी कर लिये गये है।

घटना के तत्काल अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना स्तर से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सटीक  सूचना पर देहरादून रोड, कुआंवाला पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 1- बसन्त साहनी पुत्र जरोखी साहनी 2-गणेश साहनी पुत्र श्री सुक्तु साहनी 3- पूनम पत्नी श्री गणेश साहनी को लोडर सं0-UK07CB9474 ( छोटा हाथी) में HIMALAYAN POWER MACHINE MFG.C0. फैक्ट्री से चोरी किये गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों ने पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह लोग कूडा-कबाड बीनने का कार्य करते है। कूडा-कबाड बीनने के बहाने इस फैक्ट्री में रैकी कर मौका मिलने पर फैक्ट्री की खिडकी तोडकर फैक्ट्री मे बनने वाले पोर्टेबल जनरेटर में इस्तेमाल किये जाने वाले इपोर्टेड व कीमती काँपर पार्ट, अल्टरनेटर , स्वार्टटर मोटर स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कोइल मैग्नेट रोटर तथा एल्मूनियम पार्ट आदि चोरी कर लिया। साथ ही बताया कि फैक्ट्री में बनने वाले जनरेटर में जो सामान लगता है वो सभी कॉपर (तांबा) का है, जो कि ऊँचे दामों पर बिकता है, इसलिए वे लोग उक्त कॉपर के पार्ट को तोडकर/जलाकर थोडा-2 कर थोक का कार्य करने वाले कबाडियों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है।

1-अल्टरनेटर 24 (अन्दर लगने वाले)
2-अल्टरनेटर 33 (स्टार्टर मे लगने वाले)
3-अल्टरनेटर 57 (बाहर लगने वाले)
4-अल्टरनेटर 02 (अन्दर लगने वाले बडे)
5-बड़े अल्टरनेटर 05 (बिना काँपर)
6-छोटे अल्टरनेटर 02 (बिना काँपर)
7-कॉपर वायर कटी हुयी (करीब 60 कि0ग्रा0)

*(बरामद सामान की अनुमानित कीमत 30 लाख रु०)*