सीएम धामी ने बनाया “ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग” में चौलाई से निर्मित महाप्रसाद

Rudrprayag: नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अन्तर्गत रुद्रप्रयाग में आयोजित ‘”ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग” में सम्मिलित होकर महिलाओं के साथ चौलाई से निर्मित महाप्रसाद बनाया और उनसे महाप्रसाद योजना से जुड़ने के बाद आजीविका में आए सकारात्मक बदलाव की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा की इस अवसर पर मातृशक्ति के साथ कार्य करते हुए बचपन की यादें ताजा हुई। बचपन में माताजी सदैव घर के कामों में हाथ बटाने के लिए प्रोत्साहित करती थी। विभिन्न त्योहारों पर पकवान बनाने, आटा गूंथने, जंगल से घास काटने जैसे अन्य कार्यों में उनकी मदद करता था।

इसके साथ ही हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन करते हुए स्टोन पेन्टिंग, कताई एवं बुनाई की जानकारी लेने के साथ ही रिंगाल से टोकरी भी निर्मित की। महिलाओं द्वारा इन स्थानीय उत्पादों का निर्माण करना अत्यंत सराहनीय है, श्री केदारनाथ धाम के साथ ही यात्रा मार्ग पर भी आउटलेट खोलने के साथ ही पारंपरिक तरीके से बन रहे दोखे, शॉल, टोपी आदि के प्रचार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।