स्पष्ट नजरिया: सीएम धामी मानते हैं हर कार्यकर्ता को भाजपा की सबसे मजबूत कड़ी – Bhilangana Express

स्पष्ट नजरिया: सीएम धामी मानते हैं हर कार्यकर्ता को भाजपा की सबसे मजबूत कड़ी

समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे योजनाओं का लाभ: धामी
Dehradun: आज “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल रुप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी का मजबूत स्तंभ है और इस कार्यक्रम को मजबूत बनाने में सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति दिलाने एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने हेतु भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रेरणादायक उद्बोधन लाखों कार्यकर्ताओं को जनसेवा हेतु नई ऊर्जा प्रदान करेगा।