चोरी की एक्टिवा के साथ शातिर वाहन चोर को 24 घंटे में कैंट पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
Dehradun: दिनांक 03/06/23 को वादिनी उर्वशी चंद्र ठाकुर पुत्री श्री चंद्र चंद निवासी प्रेम नगर देहरादून द्वारा अपनी काले रंग की स्कूटी जो वादिनी द्वारा करीब 10 दिन पहले खरीदी गई थी को दिनांक1.5.2023 को परफेक्ट सैलून कैंट से चोरी हो गई है।
कोतवाली कैंट पुलिस के द्वारा अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिस के क्रम में सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं संदिग्धों से पूछताछ मुखबिर की सूचना पर दि0 3/05/23 को दौराने चेकिंग बिंदाल क्षेत्र से अभियुक्त समीर पुत्र राय अवनींद्र बहादुर निवासी इंद्र विहार थाना कैंट जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष को चोरी की गई 01 एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
*(१) अभियुक्त समीर पुत्र राय अवनींद्र बहादुर निवासी इंद्र विहार राजेंद्र नगर थाना कैंट उम्र 30 वर्ष
* बरामदगी का विवरण*
1- एक स्कूटी रंग काला बिना नंबर( मुकदमा उपरोक्त से संबंधित कुल कीमत ₹130000)