कुत्ते का पट्टा बन गया मासूम की मौत का कारण – Bhilangana Express

कुत्ते का पट्टा बन गया मासूम की मौत का कारण

खेल खेल में बच्चे के गले में फंसा पट्टा, गई जान

देहरादून: दिनांक 01.06.2023 को थाना पटेल नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चे को विभूति अस्पताल शिमला बायपास रोड में मृत अवस्था में लाया गया है।
इस पर थाना पटेल नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची ज्ञात हुआ कि एक बालक उम्र 12 वर्ष निवासी tuntowala अपने घर में अपनी बहन के साथ खेल रहा था बहन की उम्र 10 वर्ष है घर में और कोई अन्य परिजन नही था खेलते खेलते दरवाजे पर लटका कुत्ते का पट्टा गले में फंस गया और कार्तिक बेहोश हो गया बहन द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसियों द्वारा देखा गया।
परिजनों द्वारा बच्चे को तुरंत अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया मृतक के शव का पंचायत नामा/पोस्ट मार्टम की कारवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त संबंध में जांच प्रचलित है।