नामी कंपनी के नाम पर थमा दिए वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस – Bhilangana Express

नामी कंपनी के नाम पर थमा दिए वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस

वाहनों का फर्जी इंश्योरेंस करने वाला 01 वर्ष से फरार शातिर अभियुक्त को किया डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार

Dehradun: दिनांक 23/7/2022 को वादी मनमोहन सचदेवा पुत्र स्वर्गीय श्री प्रेम प्रकाश सचदेवा निवासी 29 प्रीतम रोड डालनवाला देहरादून हाल पता एडवाइजर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत रोहित कुमार पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी E 53 शिवलोक कॉलोनी रायपुर देहरादून द्वारा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में इंश्योरेंस का काम करते हुए विभिन्न वाहनों का फर्जी इंश्योरेंस बनाकर ग्राहकों को दिए जाने के संबंध में लाकर दाखिल की।
अभियुक्त रोहित कुमार जो कि अभियोग पंजीकृत होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था तथा अपने ठिकाने लगातार बदल रहा था जिस कारण अभियुक्त के ना मिलने पर गैर जमानती वारंट प्राप्त किया गया तथा कल दिनांक 31/5/2023 को डालनवाला पुलिस टीम द्वारा रोहित कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी E 53 शिवलोक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 34 वर्ष को शिवलोक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को को आज न्यायालय के समक्ष अंतर्गत धारा 420/406/468/471 IPC के तहत पेश कर जिला कारागार शुधोवाला में निरुद्ध किया गया।