Dehradun: केपीजी प्रोडक्शन के बैनर पर एक और वीडियो एल्बम आज लांच किया गया। एल्बम का थीम हास-परिहास से जुड़ा है जिसमें दो मित्र शराब के साथ अपने अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं। निर्देशक कांता प्रसाद ने इस पूरे वीडियो को हास्य से जोड़कर पेश किया है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। वीडियो में उत्तराखंड के पहाड़ों का शानदार फिल्मांकन आंखों को सुकून प्रदान करता है जबकि वीडियो का संगीत पहाड़ी परिवेश से भी जुड़ा हुआ महसूस कराता है।
“कच्ची दारू” शीर्षक से बनाया गया यह वीडियो एल्बम अपने पहले ही दिन उत्तराखंड में धूम मचा रहा है।
वीडियो में स्वर लेखराज भंडारी संगीत संजय कुमोला निर्देशन कांता प्रसाद कोठियाल एवं अभिनय के क्षेत्र में स्वयं कांता प्रसाद कोठियाल एवं अनिल चौहान एवं कंचन रावत ने भूमिका निभाई है। हैं।
वीडियो के निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि एलबम की शूटिंग जनपद देहरादून के मालदेवता और मसूरी में की गई है।