बाबू हत्याकांड में शामिल दस हजार का इनामी आरोपी सहारनपुर से गिरफ्तार

Haridwar: दिनांक- 24.06.2022 को वादी श्री आशीष कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज दिनांक- 24.06.2022 को गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है.

थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0-557/2022, धारा- 302/147/34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभि0गण के दौराने ज्ञात हुआ कि बाबू हत्याकांड शामिल शुभम राणा पुत्र स्व0 सुभाष नि0 रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार अपनी गिरफ्तार से बचने के लिए बिहारीगढ तिराहे से बुग्गावाला जाने वाले रास्ते पर खडा है और देहरादून जाने की फिराक में है, परिणाम स्वरूप दिनांक- 07.07.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 शुभम राणा उपरोक्त को बिहारीगढ तिराहे सहारनपुर उ0प्र0 से उसके जुर्म धारा 302/147/34 भा0द0वि0 के तहत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

*पूछताछ अभियुक्तः-*
अभिययुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब दिनांक- 19.06.2022 को दीपक सैनी व बाबू ने नेहरू स्टेडियम के पास से रोहित राणा को उठाकर मेवड़ ले जाकर मारपीट की थी। रोहित राणा मेरा दोस्त था, मै रोहित राणा से मिलने उसके घर गया था, रोहित राणा की आपबिती सुनकर मेरे अन्दर भी गुस्सा आ गया और हम लोगो ने दिनाँक 24.06.2022 को रोहित राणा के साथ मिलकर रूहालकी गाँव के पास समझौते के नाम पर बुलाकर बाबू के साथ मारपीट की थी, जिसमें मौके से दीपक सैनी व विक्की ठाकुर भाग गये थे। बाबू को मरा हुआ समझ कर हम लोग छोड चले गये थे।
*नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0- 557/2022 धारा- 302/147/34/120B IPC*
1- शुभम राणा पुत्र स्व0 सुभाष नि0 रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट थाना भगवानपुर
3- का0 955 सुधीर कुमार थाना भगवानपुर
4- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर