नौकरी का झासा देकर 7 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
Haridwar: हरिद्वार नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने बेरोजगार युवक से 7 लाख रुपए ठग लिए। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद कार्रवाई करते हुए भगवानपुर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है
इस संबंध में संजय पुत्र धर्मपाल सिंह पूर्व प्रधान ग्राम सरठेडी शाहंजहापुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने संजीव शर्मा उर्फ सोनु पुत्र साधुराम ग्राम फकरेडी डा0 भलसवागाज त0 भगवानपुर व श्री पिन्टू शर्मा द्वारा वादी के साथ आपराधिक षडन्त्र कर वादी से धोखाधडी कर नौकरी दिलवाने को लेकर 7 लाख रुपये लेने के सम्बन्ध मे तहरीर दाखिल की जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 513/2022 धारा 420/406/120बी भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
प्रकरण का अनावरण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी कर काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। परिणाम स्वरूप दिनांक- 13.06.2022 को उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभि0 संजीव शर्मा उर्फ सोनु पुत्र साधुराम ग्राम फकरेडी डा0 भलसवागाज त0 भगवानपुर को हस्ब जरिये सफीना थाना हाजा पर तलब किया गया व अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ की गयी.
नाम पता गिरफ्तार अभि0
1- संजीव शर्मा उर्फ सोनु पुत्र साधुराम ग्राम फकरेडी डा0 भलसवागाज त0 भगवानपुर हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 विपिन कुमार थाना भगवानपुर
3- का0 730 करन
4- का0 701 युद्धवीर