सत्यापन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की कार्यवाही के दौरान गैस पाइपलाइन मीटर कलेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
Dehradun: दिनांक 18.5.22 को श्री मोहित अरोड़ा पुत्र श्री सुभाष अरोड़ा निवासी 4 58 इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून ने थाना बसंत विहार पर सूचना दी कि तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने पड़ोसी श्रीमती साधना तथा कल्पना पुंडीर अन्य लोगों से कंपनी के फर्जी कर्मचारी बनकर गैस पाइप लाइन के मीटर कलेक्शन के नाम पर 475 ₹475 की फर्जी रसीद काट कर धोखाधड़ी करने के संबंध में दी।
अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार के द्वारा टीम गठित कर का निर्देश देते हुए सफल पतारसी सुरागरसी कराते हुए दिनांक 18.5.22 की प्रातः घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त अभियुक्त क्रमश 1. जानी कुमार उर्फ सिक्का पुत्र बाबूराम निवासी गांव लाम करण थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष 2 – मोहन सिंह पुत्र जयपाल निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष 3 – गुरनाम पुत्र मलखान निवासी ग्राम मेहतपुर सती कला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को फर्जी रसीद बुक तथा फर्जी कंपनी की आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया ।
* विवरण बरामदगी*
1- तीन फर्जी आईडी कार्ड कंपनी के
2- एक फर्जी रसीद बुक
3- रुपए 3585/= जो रशीद काटकर लोगों से बशुल किए गए
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है