बज गई खतरे की घंटी, नए वेरिएंट का पहला केस मिला

मुंबई में मिला एक्सई संस्करण का पहला केस

Mumbai: कोरोना की चौथी लहर को लेकर खतरे की घंटी भारत में भी बज गई है। भारत में भी अब कोरोना के नए XE वेरिएंट संक्रमण का पहला मामला सामने आ गया है। यह पहला केस महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है जहां 230 सैंपल्स की जाँच की गई थी, हैरानी की बात यह है कि इनमें से 228 ओमिक्रॉन से संक्रमित थे, इनमें से एक XE और एक अन्य कापा वेरिएंट से संक्रमित था।

मालूम हो कि चीन में यह नया वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है और हिंदुस्तान में इसका पहला मामला मिलने के बाद चिंताएं भी बढ़ गई है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इसे नियंत्रित कर लिया जाएगा। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाले यह XE संस्करण, पहली बार इंग्लैंड में मिला था। बता देगी चीन इस नए वेरिएंट से जूझ रहा है या एक ही दिन भारी तादाद में नए केस मिलने के बाद मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है।