शराब पीकर छात्राओं के कैंप में घुसे 2 अध्यापक निलंबित

एनएसएस कैंप के दौरान दो अध्यापकों ने शराब पीकर की शर्मनाक हरकतें

PAUDI GARHWAL: एनएसएस शिविर में लड़कियों के कक्ष में शराब पीकर घुसे दो अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. आनंद भारद्वाज द्वारा संबंधित कालेज के प्रधानाचार्य को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

यह मामला एक मार्च से सात मार्च तक एनएसएस कैम्प के दौरान सामने आया था, जहां आरोप है कि चार मार्च की रात नौ बजे प.इं.का. सुरखेत पौड़ी गढ़वाल के हिंदी प्रवक्ता लड़कियों के कक्ष में मदिरा पीकर घुस गए, तो वहीं उनके साथी ही भौतिक विज्ञान प्रवक्ता ने भी एनएसएस छात्राओं के कमरे मंे घुसकर उनके साथ छेड़खानी की।

इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही करते हुए दोनों अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। एवं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है। साथ ही आदेश दिए गए है कि निलंबन की अवधि में उक्त दोनों शिक्षक खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय एकेश्ेवर पौड़ी गढ़वाल में नियमित तौर पर उपलब्ध रहेंगे।