उत्तराखंड को मिलेगी पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष

रितु खंडूरी बनेंगी विधानसभा अध्यक्ष
Dehradun: उत्तराखंड में इस बार की भाजपा सरकार मैं कई नई उपलब्धियां देखने को मिल रही है। जहां पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो वहीं पहली बार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भाजपा महिला नेत्री रितु खंडूरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। रितु खंडूरी मुख्यमंत्री के दावेदारों की दौड़ में भी थी और कोटद्वार सीट से चुनाव जीत कर आई हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री सेवानिवृत्त मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी की पुत्री है।

आज के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह ,योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह, नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता मंच पर उपस्थित हैं।