हाथियों के खौफ से क्षेत्र में दहशत, मृतक साधु के साथी को भी किया घायल
Rishikesh: ऋषिकेश के स्वर्गासन क्षेत्र में एक हाथी ने गंगा किनारे सो रहे साधु को मौत के घाट उतार दिया जबकि उसका एक दूसरा साथी हाथी के हमले में घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक हाथी घूमता हुआ स्वर्गाश्रम क्षेत्र में घुस आया। इसी दौरान यहां गंगा लाइन के पास एक फक्कड़ साधु 50 वर्षीय मदन दास निवासी कुरुक्षेत्र सो रहा था। हाथी मदन दास को देखते ही क्रोधित हो उठा और उसने उस पर हमला बोलते हुए उसे अपने पैरों से कुचल दिया।
हाथी ने पास ही में सो रहे मदन दास के साथी पर भी हमला किया और उसे भी घायल कर दिया। हाथी के जाने के बाद वहां पहुंचे लोगों ने घायल साधु को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया जा रहा है जबकि मृतक साधु का शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाथी के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों के हमले से निजात दिलाने की मांग की है।