Dehradun; धूप में गर्मी का एहसास होने के साथ ही अब बार फिर उत्तराखंड बरसने को तैयार है।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 4 दिनों में उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
IMD की तरफ से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जम्मू-कश्मीर-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम बारश या बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद इन क्षेत्रों में तीन दिनों तक छिटपुट बारिश/बर्फबारी के आसार हैं. साथ ही अगले चार दिनों में उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
मौसम के पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर-पश्चमी, पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र इस सप्ताह जमकर बारिश का सामना कर सकते हैं. भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को अगले 4 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है.
इसके अलावा राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौसम में भी बदलाव देखा गया. यहां बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक था. बुधवार को बताय गया कि दिल्ली में अगले दो-तीन दिन तक आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं.