सीएम धामी की नजरों में हरीश रावत की खुशी चंद दिनों की?

सरकार बनाने से पूर्व सत्ता के आंकड़ों को लेकर बयानों की दिलचस्प जंग

Dehradun: जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना का दिन निकट आ रहा है वैसे वैसे ही उत्तराखंड की राजनीति बयानों और आरोप-प्रत्यारोप से दिलचस्प बनती जा रही है। जहां एक तरफ कांग्रेस 10 मार्च के बाद सत्ता में आने को लेकर व्याकुल है तो वही भारतीय जनता पार्टी ने 60 सीटें जीतने का अपना दावा बरकरार रखा हुआ है। इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस भले ही सत्ता में लौटने का सपना देख रही है लेकिन कांग्रेस एवं हरीश रावत की यह खुशी चंद दिनों की है। उन्होंने कहा कि सत्ता में लौटने का सपना देख रहे हरीश रावत की खुशी अधिक दिनों की नहीं रह गई ह, मुख्यमंत्री धामी ने एक बार फिर कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनने जा रही है।

प्रदेश भाजपा में भितरघात के आरोपों के बावजूद भाजपा 60 प्लस के दावे पर कायम है। हालांकि इसके ठीक विपरीत कांग्रेस मतदाताओं के रुझान से बेहद उत्साहित है एवं इस बार सत्ता में इस बार 48 से अधिक सीटे लेकर वापसी का दावा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के 48 से अधिक सीटे जीतने के बयान पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जैसे-जैसे मतगणना का दिन आता जाएगा, वैसे-वैसे उनका आंकड़ा भी कम होता जाएगा और हरीश रावत की यह खुशी भी अधिक दिन रहने वाली नहीं है।