उत्तराखंड में क्या वाकई चल गई इस बार कांग्रेस की लहर?

मतदान प्रतिशत से कांग्रेस उत्साहित उत्तराखंड में 5:00 बजे तक 59.37% वोटिंग
उत्तराखंड में चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी तरह शांतिपूर्ण
उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में 6 बजते ही मतदान का समय पूर्ण

Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। पूरे प्रदेश में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा गया हालांकि आज सुबह शुरुआत काफी धीमी रही। उधर वोटिंग के भी दौरान कांग्रेस काफी उत्साहित नजर आए और कांग्रेस भवन देहरादून के अंदर तो मतदान के दौरान ही कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते हुए नजर आए। तो क्या वाकई इस बार के आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में जा रहे हैं।

दिन खुलने के साथ साथ जिस प्रकार से मतदान की प्रक्रिया में तेजी नजर आ रही थी उससे कांग्रेस काफी उत्साहित नजर आई। कांग्रेसियों ने दावा किया कि जितना मत प्रतिशत बढ़ेगा कांग्रेसी उतने ही अधिक लाभ की स्थिति में रहेगी। उत्तराखंड में 5:00 बजे तक लगभग 59.37% वोटिंग हो चुकी थी. कुछ पोलिंग बूथों पर विवाद की स्थिति पैदा हुई थी जहां पुलिस फोर्स द्वारा स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया गया एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया।

देहरादून में 52.93% और रुद्रप्रयाग में 7 परसेंट से ऊपर की वोटिंग हुई। हरिद्वार में 68% उधम सिंह नगर में 65.13% वोटिंग 5:00 बजे तक हो चुकी थी। अल्मोड़ा में 50.65% चमोली में 15.28% पौड़ी गढ़वाल में 51.3% पिथौरागढ़ में 57.49 परसेंट वोटिंग हो चुकी थी। 6:00 बजे के आंकड़े अभी आने बाकी है और उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड में कुल वोट प्रतिशत लगभग 65-70% तक जा सकता है।

उधर मतदान प्रक्रिया के दौरान ही कांग्रेस अभी से जश्न मनाने लगी है और इसका कारण अभी तक समझ से परे है। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उत्तराखंड में इस बार कांटे की लड़ाई है और पूरी तरह से किसी भी पार्टी को बहुमत मिल सकेगा इसकी संभावनाएं कम ही है, लेकिन अभी से पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाना सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है।

कांग्रेस नेताओं का दावा है कि मतदाताओं का पूरा रुझान इस बार कांग्रेस की तरफ रहा है और 10 मार्च को कांग्रेस का सत्ता तक पहुंचने का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे। जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 94,471 सर्विस वोटर भी हैं। जबकि राज्य में कुल 11,697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।