कार्यकर्ताओं के विरोध के आगे हिल गई हाईकमान की बुनियाद
Dehradun: भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल डोईवाला सीट पर दीप्ति रावत का नाम फाइनल करने के साथ ही बवंडर मच गया था। पूरे डोईवाला क्षेत्र में विरोध के स्वरों ने भाजपा नेताओं की रातों की नींद उड़ा दी.
अब तक साफ हो चुका था कि दीप्ति रावत के नाम पर डोईवाला सीट मिलने वाली नहीं है और ना ही कार्यकर्ताओं का समर्थन। लिहाजा देर रात ही हाईकमान ने बृज भूषण गैरोला को डोईवाला विधानसभा सीट का उम्मीदवार बना दिया और दीप्ति रावत का नाम वापस ले लिया। बता दें कि बृज भूषण गैरोला डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास है।