ग्वालदम-बागेश्वर सड़क मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चौकी ग्वालदम पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय व्यक्तियों की मदद से दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुँचाया अस्पताल
CHAMOLI: कल अज्जू गढ़िया निवासी ग्वालदम के द्वारा चौकी ग्वालदम पर सूचना दी गई की चमोली बागेश्वर बॉर्डर पर एक थार गाड़ी खाई में गिर गई है.
इस सूचना पर तत्काल *चौकी प्रभारी ग्वालदम उप निरीक्षक देवेंद्र पंत ,कांस्टेबल संजय भारद्वाज, कांस्टेबल जितेंद्र घिल्डियाल तथा होमगार्ड अशोक* आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनता के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दो व्यक्ति घायल अवस्था में मिले तथा उनकी कार थार नंबर *UK 14H 0606* क्षतिग्रस्त हालत में मिली दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम लाकर दाखिल किया गया
*घायलों के नाम*
1- सुधांशु धामी पुत्र श्री पुष्कर सिंह धामी निवासी मकान नंबर 602 भूड महोलिया खटीमा उधम सिंह नगर
2-पंकज भाकुनी पुत्र श्री भूपेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 39 भिटालगांव वार्ड नंबर 1 पोस्ट बागेश्वर जिला बागेश्वर