घर की खिड़की की जाली काटकर चोरी गये 3 मोबाईल फोन कीमती 40000/- रुपये के साथ शातिर अभियुक्तों को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
Dehradun: दिनांक 06-01-22 को थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी साकिर पुत्र निवासी हरीपुर नवादा ने थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनके घर की खिड़की की जाली काटकर 3 मोबाइल फोन चोरी लिए है वादी की लिखित तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया!
उपरोक्त नकबजानी की घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी द्वारा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया* जिस में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में घटना स्थल के आसपास एवं थाना क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्ध रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालते हुए सीसीटीवी कैमरा की मदद लेते हुए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए गए तथा गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश देकर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया तथा पुलिस टीम का स्वयं नेतृत्व किया गया!
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना घटनास्थल के आसपास लगे करीब 15 सीसीटीवी कैमरौ को चैक किया गया जिसमें दो अभियुक्त संदिग्ध अवस्था में घटना करते हुए दिखाई दिए सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर थाना क्षेत्र में मुखबीर मामूर किए गए!
*दिनांक 7-01-22 की रात्रि में गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहनों के मुखबिर की सूचना पर mdda कॉलोनी के पास नेहरू कॉलोनी से अभियुक्त समर व हासिम को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त घटनाओं में चोरी गये 3 मोबाइल फ़ोन बरामद कर उपरोक्त नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया!
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह कोई काम नहीं करते है आवारा घूमते है नशे का आदी है कमरों में ताका झांकी कर कमरे खाली पाए जाने पर वहां जो भी संपत्ति मिलने पर उसको उठाकर चोरी कर लेता है और औने पौने दामों पर बेच देते है.
*नाम व पता अभियुक्त*
1- *समर पुत्र नौशाद निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष*
2- *हासिम पुत्र हसन अली निवासी नवादा नेहरू कॉलोनी*
*बरामद माल*
1- *तीन एण्ड्यूड मोबाईल फोन कीमती 40,000/-