हरिद्वार गंगनहर पुलिस की बड़ी सफलता
अन्तर्ऱाज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड़*
वाहन चोरी गिरोह में पुलिस की सेंध, गिरोह के 03 सदस्य आए गिरफ्त में
बुलेट, स्कूटी सहित चोरी के कुल 16 दोपहिया वाहन व 02 दोपहिया के पार्ट्स बरामद
*नशे का शौक और हाथ की सफाई, चोरी वाहन को मॉडिफाई कर कमाते थे मुनाफा*
HARIDWAR: गंगनहर हरिद्वार पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए आज लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से 02 सन्दिग्ध व्यक्तियों मोनू व सचिन को बिना नम्बर की 02 मोटर साईकिल के साथ पकडा।
पूछताछ में दोनों संदिग्ध ने स्वीकार किया कि उक्त मोटर साईकिलें चोरी की हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर संदिग्ध सचिन ने बताया कि वह और मोनू बचपन के दोस्त हैं। मोनू के जरिये ही उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी। इसके बाद इनके ग्रुप में अंकित नाम के युवक की इंट्री हुई। सचिन और मोनू नशे के आदि होने के कारण इन जरूरतो को पूरा करने के लिये अपने साथियों संग मो0सा0 चोरी किया करते थे।
इस अन्तर्राज्यीय गिरोह ने हरिद्वार, रूडकी, मंगलौर, सहारनपुर व हरियाणा से मोटरसाईकिले चोरी की थी। ये वाहन चोरी गैंग भीडभाड़ वाले इलाकों व सुनसान इलाको में रेकी करते हुये मोटरसाईकल चोरी किया करते हैं। एक सदस्य मोटरसाईकिल चोरी करता था तथा बाकी वाहन स्वामी तथा अन्य लोगों पर नजर रखते थे।
संदिग्ध ने मई 2024 में बुरिया गुरूद्वारा यमुनागर व हनुमान कालोनी बी0एस0एम0 चौक से दो स्पलेण्डर मो0सा0, मार्च 2024 में पनियाला चाँदपुर से हीरो स्पलैण्डर मो0सा0, दिनाँक 22.02.2025 को मण्डी सहारनपुर से एक हीरो सुपर स्पलैण्डर, दिनाँक 25.03.2025 को रामनगर कोर्ट के पास से एक हीरो स्पलैण्डर मो0सा0, दिनाँक 31.05.2025 को मच्छी मौहल्ला चौक के पास से एक बुलेट मो0सा0, दिनाँक 01.04.2025 को मालवीय चौक के पास से एक स्पलेण्डर प्लस, दिनाँक 01.01.2025 को सोनाली पार्क से हीरो स्पलैण्डर प्लस, दिनाँक 04.04.2025 को सोनाली पार्क से ही हीरो स्पलैण्डर व दिनाँक 30.03.2025 को नेहरू स्टेडियम से आगे नहर पटरी के पास सें एक हीरो स्पलैण्डर प्लस मो0सा0, नेहरू राष्ट्रीय इण्टर कालेज मंगलौर से एक सीडी डीलक्स, सिकन्दरपुर भगवानपुर क्षेत्र से एक हयाते मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया।
अंकित मो0सा0 खोलने में माहिर है व मो0सा0 को मोडिफाई कर आगे बेचता है। गिरोह ने विभिन्न स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खण्डर में छिपाया गया था। संदिग्धों की निशांदेही पर पुलिस टीम ने शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास खण्डर से दर्ज मुकदमों से संबंधित 06 मोटर साईकिलों सहित कुल 13 मोटर साइकिल व 02 मोटर साईकिल के पार्टस बरामद किये।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान गिरोह के सदस्य गौरव को पनियाला रोड़ से बिना नम्बर प्लेट की चोरी की मोटर साईकिल स्प्लेन्डर रंग के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ जारी है।
*पकड़े गए आरोपित-*
1-मोनू पुत्र राजकुमार निवासी टोडा कल्याणपुर, कोतवाली रूड़की, हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
2-सचिन पुत्र श्याम सिंह सैनी निवासी उपरोक्त, उम्र 24 वर्ष
3-गौरव पुत्र विजयपाल निवासी गोधना थाना पुरकाजी जनपद मुज्जफरनगर हाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार
*वांछित आरोपित-*
अंकित पुत्र धूपनारायण सिंह नि0 सोसायटी रोड़ केशनगर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार