अब चावल के कट्टे में भी “मिलावट”, 16 लाख का माल मिला

*नशा तस्करों के हर पैंतरे को नाकाम करती दून पुलिस*

*फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*अभियुक्त के कब्जे से लगभग 16 लाख रू0 मूल्य की 51.45 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद*

*पुलिस से बचने के लिये चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर बस के माध्यम से सहारनपुर से देहरादून भिजवाता था अभियुक्त*

*अपने साथियों को फोन के माध्यम से जानकारी देकर रास्ते में ही उतरवा लेता था माल*

*पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है अभियुक्त*

DEHRADUN: सहसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर कल सभावाला मार्ग से एक अभियुक्त को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 51.45 ग्राम अवैध स्मैक के बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त स्मैक को उसने मिर्जापुर के स्थानीय नशा तस्कर से खरीदकर लाया था, जिसे वह नशे के आदि लोगो को महंगे दामों में बेचने की फिराक में ले जा रहा था।

अभियुक्त अवैध स्मैक को सहारनपुर के स्थानीय नशा तस्करों से खरीदकर चावल के नये कट्टों में छुपा कर उन पर टेप से निशान लगाकर बस के माध्यम से देहरादून भेजता था, तथा फ़ोन के माध्यम से अपने साथियों को जानकारी देकर उन कट्टो को रास्ते मे ही उतरवा लेता था।

अभियुक्त पूर्व मे भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध देहरादून तथा सहरानपुर में NDPS एक्ट के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त से पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

भूरा पुत्र असगर निवासी कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, उम्र- 45 वर्ष ।

*बरामदगी:-*

51.45 ग्राम अवैध स्मैक

*(अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रू0)