मध्य प्रदेश का अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में
गिरोह की 02 महिला अभियुक्ताओ को पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार
अभियुक्ताओ द्वारा विकासनगर क्षेत्र में महिला का पर्स काटकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम
अभियुक्ताओ के कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद
अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा अलग-अलग राज्यों में जाकर दिया जाता है चोरी तथा अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम
गिरोह के सदस्य घटनाओं का अंजाम देने से पूर्व अन्य राज्यों में जाकर धर्मशालाओं आदि बनाते है अस्थाई ठिकाना
02 से 03 की संख्या में गिरोह की महिलाएं भीड़ भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक समारोह आदि में जाकर देती है घटनाओ को अंजाम
गिरफ्तार दोनों अभियुक्ता शातिर किस्म की है अपराधी, जिनके द्वारा दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में दिया है चोरी अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम
देहरादून: श्रीमती बेबी देवी पत्नी अजब सिंह निवासी न0 5 ढकरानी, थाना विकासनगर, देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 05/03/2025 को उनके द्वारा SBI बैक हरबर्टपुर से 01 लाख रुपये निकालकर उसमें से 10 हज़ार रुपये पंजाब नेशनल बैक कोर्ट रोड ढकरानी में किसी अन्य खाते में जमा किये गये तथा शेष 90000/-रुपये, जिन्हे उन्होंने अपने पर्स में रखा था, को PNB ढकरानी के अन्दर से ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पर्स को नीचे से काटकर चोरी कर लिये। शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना विकासनगर में तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -303(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गठित टीम द्वारा SBI बैंक हरबर्टपुर, बैंक से बाहर आने जाने वाले मार्गो तथा घटनास्थल pnb बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया, तो SBI बैंक की सीसीटीवी फुटेज में शिकायतकर्ता के कैश काउंटर पर खड़े रहने के दौरान दो संदिग्ध महिलाएं बैंक में एंट्री कर बैंक में बैठती हुई दिखायी दी, जो शिकायतकर्ता को बैंक से पैसे निकालने तथा पैसों को गिनते हुए देख बैंक से बाहर सीसीटीवी फुटेज में उनमें से एक महिला का अपने दाहिने हाथ से शिकायतकर्ता के बैग के पास हरकत करना तथा उसके पश्चात दोनो महिलाओं का तेजी से बैंक से बाहर जाना दिखायी दिया।
उक्त महिलाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई, तो उक्त दोनों महिलाओं के राजगढ जिला म0प्र0 के होने तथा अन्य राज्यों में भी उनके द्वारा इसी प्रकार की घटनाओ को अंजाम दिए जाने की जानकारी मिली। साथ ही उक्त महिलाओं के घटनास्थल के आस पास के क्षेत्रों में अस्थाई ठिकाना बनाकर घटना के लिए रैकी करने तथा घटना को अंजाम देकर पुनः उक्त स्थान पर चले जाने की जानकारी मिली।
चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर त्यागी फार्म हाउस से हरिपुर की ओर जाने वाले रास्ते से 02 संधिक्त महिलाओ को, जो पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ी में भागने का प्रयास कर रही थी, हिरासत में लिया गया, जिनसे नाम-पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम रेनू बाई पत्नी प्रमोद निवासी कडिया सांसी पोस्ट पिपलिया रसोडा तहसील पचोर थाना बोडा राजगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 40 वर्ष तथा काली बाई पत्नी शक्ति सिंह निवासी कडिया सांसी पोस्ट पिपलिया रसोडा तहसील पचोर थाना बोडा राजगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 32 वर्ष बताया।
दोनो महिलाओं से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा pnb बैंक में एक महिला का पर्स काटकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिनकी तलाशी में उनके कब्जे से चोरी किये गये 62200/- रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त 02 सर्जिकल ब्लेड व अन्य सामान बरामद किया गया।