प्रशासन ने किया दावा, पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम सूची में शामिल

DEHRADUN: कांग्रेस द्वारा मतदाता सूची में वोटरों के नाम गायब होने के आरोप लगाते हुए यह भी कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी सूची में नदारत है। जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर चल रही इन तमाम खबरों का खंडन करते हुए स्पष्टीकरण दिया है कि पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम सूची में शामिल है। प्रशासन द्वारा इसकी सत्यता के लिए वोटर लिस्ट भी प्रकाशित की गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम मतदाता सूची से गायब होने सम्बन्धी भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है जबकि नागर निर्वाचक नामावली-2024 पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में विधिवत दर्ज है।