वर्ष 2008 में हुए थे ओएनजीसी से रिटायर एके गर्ग
एक दिन में पूर्व ही बच्चों के पास से लौटे थे देहरादून
DEHRADUN: राजधानी देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में आज शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एंक्लेव में रहने वाले लगभग 70 वर्षीय अशोक गर्ग को अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि अशोक गर्ग अपने बच्चों के पास देहरादून से बाहर गए हुए थे और कल ही वापस लौटे थे। घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है जो पूरे घटनास्थल की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि घर में सीसीटीवी भी लगे हैं जो इस जांच में पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
जानकारी मिली है कि अशोक गर्ग वर्ष 2008 में ओएनजीसी से सेवानिवृत हुए थे और बच्चों के बाहर जाने के बाद यहां अकेले ही रह रहे थे।
एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है और घटनास्थल से सभी साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है।