देश में “स्वदेश” का 78 दिन तक संदिग्धों पर “नॉन स्टॉप” एक्शन – Bhilangana Express

देश में “स्वदेश” का 78 दिन तक संदिग्धों पर “नॉन स्टॉप” एक्शन

हेड कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय द्वारा अकेले 78 दिन में देश भर के 16 से अधिक राज्यों का भ्रमण

61 संदिग्ध अपराधियों का सत्यापन किया एवं विभिन्न गोपनीय जनकारी प्राप्त कर साझा की

DEHRADUN: साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में नियुक्त हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय द्वारा उच्चाधिकारीगणों द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड पर पंजीकृत विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित 04 विवेचको द्वारा साईबर धोखाधडी की विवेचनाओं में प्रकाश में आये संदिग्ध अभियुक्तों के विरूद्ध जारी नोटिसों की कार्यवाही हेतु दिनांक 20-08-2024 को साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड (देहरादून) से प्रस्थान कर देश भर के लगभग 16 राज्यों के 72 शहरों में भ्रमण कर साईबर अपराधियों से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी प्राप्त की गई।

हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय के द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य के मुर्शीदाबाद, नादिया जिलों के अन्तर्गत उत्तर 24 परगना, थाना हिंगलगंज, सुन्दरवन (बंगलादेश बॉर्डर) तक, गुजरात राज्य के जिला आमेर, सूरत से लेकर द्वारिका तक तथा राजस्थान राज्य के जिले बाडमेर, जोधपुर (पाकिस्तान बॉर्डर) तक छानबीन की गई

इसके अलावा पंजाब राज्य के जिला चितरंजन, कपूरथला (पाकिस्तान बॉर्डर) तक तथा तमिलनाडू राज्य के जिला त्रिरूपाथरू पाचाल, कोयम्बटूर से रामेश्वरम तक जानकारियां एकत्रित की गई।

हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय द्वारा अकेले ही बिना किसी अन्तराल के, बिना कोई तयौहार मनाये लगातार 78 दिनों तक बस, आटो, ट्रेन, स्टीमर, नाव, मोटर साईकल, रिक्सा आदि यातायात साधनों से एवं कतिपय स्थानों पर पैदल यात्रा कर देश के विभिन्न हिस्सों में 61 संदिग्ध साईबर अपराधियों/ व्यक्तियों का व्यक्तिगत सत्यापन किया गया, कुछ को नोटिस भी तामील कराये गये।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा विभिन्न राज्यों की पुलिस से सहयोग प्राप्त कर देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय साईबर अपराधियों से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी प्राप्त की गई एवं साईबर अपराधियों के गैंग की जानकारी प्राप्त कर, प्राप्त जानकारी को साईबर थाना प्रभारी एवं थाने के अन्य विवेचकों से साझा किया गया ।

हे0कॉन्स0 स्वदेश कुमार राय द्वारा एकत्रित की गई जानकारी के आधार पर निकट भविष्य में एसटीएफ उत्तराखण्ड व साईबर पुलिस उत्तराखण्ड किसी बडे गिरोह/साईबर सिंडिकेट का भाण्डाफोड कर सकते हैं।