उत्तरकाशी गुफियारा के पास वरुणावत पर्वत पर भारी भू-स्खलन

पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विर, क्यूआरटी व आपदा की टीमें मौके पर

UTTARKASHI: गत रात्रि को करीब 11-12 बजे अतिवृष्टि से उत्तरकाशी गुफियारा के पास वरुणावत पर्वत पर भू-स्खलन होने से मलबा व बोल्डर आने की सूचना प्राप्त हुयी थी।

सूचना पर तुरन्त पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विर, क्यूआरटी व आपदा की टीमें मौके पर पहुंची, किसी प्रकार की कोई जनहानि/पशुहानि नहीं हुयी है, सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान आश्रमों/धर्मशालाओं में शिफ्ट कराया गया।

उत्तरकाशी से तेखला तक ट्रैफिक को रात्रि में ही जीरो जोन कर बैरियर लगाकर यातायात को पूर्णत प्रतिबन्धित किया गया।
आज 28 अगस्त 2024 की प्रातः में टैक्निकल की टीमें मौका मुआयना हेतु वरुणावत चोटी पर गयी हैं। स्थिति अब सामान्य है रात्रि में जिन लोगों शिफ्ट किया गया था वह अपने घर वापस आ गये हैं, यातायात सुचारु रुप से चल रहा है, मौसम अनुकूल है।

एसपी उत्तरकाशी ने जानकारी देते बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर उत्तरकाशी में सैकड़ों वाहनों के मलबें में फंसने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है, स्थिति सामान्य है, यातायात सुचार है, किसी के भी घर में मलबा नहीं गया है, जन-जीवन सामान्य है। कृपया भ्रामकता न फैलाएं।