सीएम धामी आपदा जैसी चुनौतियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग के पक्ष में

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सेमिनार में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रबुद्धजनों के साथ प्रदेश के विकास में AI की उपयोगिता पर विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा प्रदेश में साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन नीति के साथ एआई टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है। हमें आपदा जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर मंथन करना होगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस सेमिनार में हुए मंथन से जो अमृतरूपी विचार निकलेंगे वे प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए एआई मिशन को सफल बनाने के लिए हमारी सरकार पूर्ण मनोरथ के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश में एआई के अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है। जल्द ही एआई मिशन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।