कांवड़ की भीड़ को बनाया ढाल, तीन वारदातों का पर्दाफाश

*देहरादून के अलग-अलग स्थानो पर हुई चेन स्नैचिंग की 03 घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटनाओ के अजांम देने वाले चैन स्नेचिंग गिरोह के 02 सदस्य चढे दून पुलिस के हत्थे*

*अभियुक्तों द्वारा कावड़ियों की भीड का फायदा उठाकर कावड़ियों के भेष में दिया जाता था चेन लूट की घटनाओ को अजांम*

*घटनाओ को अजांम देने के बाद अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये कॉवडियो के झुंड में हो जाते थे शामिल,*

*अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओ में लूटी गई 02 चैन तथा घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल हुयी बरामद,*

*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त है अभ्यस्थ अपराधी, जिनके विरूद्व देहरादून के अलावा अन्य जनपदो मे भी लूट के कई अभियोग है पंजीकृत*

DEHRADUN: पिछले दिनों नेहरूकॉलोनी देहरादून के शांति एनक्लेव मेन गेट के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए।

दिनदहाडे हुई चैन स्नेचिंग की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत  पुलिस टीमों को गैर जनपद/ प्रांत ( हरिद्वार/ सहारनपुर /मुजफ्फरनगर ) रवाना किया गया। गठित टीमों द्वारा चेन लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तो के पुनः किसी घटना को अजांम देने के लिये देहरादून वापस आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीमो द्वारा तत्काल अलग-अलग स्थानो पर अभियुक्तों की तलाश हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों (1) गुरमीत पुत्र राजेश नि0 टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार तथा (2) विजेन्द्र पुत्र करम सिंह नि0 टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को दूधली रोड से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई, अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से घटना में लूटी गई दो चेन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।

*पूछताछ विवरण :-*

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नेहरू कॉलोनी/डोईवाला व रायवाला में चेन लूट की घटनाओ को अंजाम दिया गया था, उक्त सभी घटनाओं में अभियुक्त द्वारा कांवड़ियों जैसा भेष बनाया था, जिससे घटनाओं के बाद वे पुलिस को आसानी से चकमा दे सके, गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के कब्जे से जो दो सोने की चेन बरामद हुई थी, उनमे से एक चेन अभियुक्त गुरमीत और विजेंदर द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से दिनांक 01/08/2024 को तथा दूसरी चेन थाना रायवाला क्षेत्र से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों ने ही दिनांक 02/08/2024 को एक बृद्ध व्यक्ति से लूटी गई थी, जिसके सम्बन्ध मे थाना रायवाला मे मु0अ0सं0 163/24 धारा 304(2) बी.एन.एस. पंजीकृत है।

पूछताछ मे अभियुक्त गुरमीत द्वारा बताया गया कि उपरोक्त घटनाओं के अलावा उसके द्वारा अपने 02 अन्य साथियों राहुल व विकास के साथ मिलकर डोईवाला क्षेत्र में दिनांक 25-07-24 को चैन लूट की घटना को अजांम दिया था, घटना में लूटी गई चैन को उसके साथी राहुल ने कही बेच दिया था, उक्त घटना में अभियुक्त गुरमीत के हिस्से में ₹ 20000/- आए थे, जिसे गुरमीत द्वारा डाउन पैमेंट देकर हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल खरीदी गई थी। उपरोक्त हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल से ही अभियुक्त गुरमीत एंव विजेन्द्र द्वारा नेहरू कॉलोनी व रायवाला मे लूट की घटनाओे को अजांम दिया गया था। अभियुक्त राहुल और विकास वांछित है।

लूट की घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों राहुल व विकास की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- गुरमीत पुत्र राजेश निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार
2-विजेंदर पुत्र करम सिंह निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार

*बरामदगी :-*
(1)- घटनाओ में लूटी गई चेन -02
(2)- मोटरसाइकिल (हीरो एक्सट्रीम )