यहां पुलिस की सूझबूझ और धैर्य से टला बड़ा बवाल

 

अज्ञात वाहन ने की थी कावड़ खडित, चौकी प्रभारी कीसूझबूझ से हुआ प्रकरण शांत

HARIDWAR : जनपद हरिद्वार में आज पुलिस की तत्परता से एक बड़ा बवाल टल गया। करीब 11.50 बजे हरिद्वार से जल लेकर कुरुक्षेत्र जा रहे कांवड़ियों द्वारा भगवानपुर गागलहेडी रोड पर थोड़ा आराम करने के उद्देश्य से अपनी कांवड़ पेट्रोल पंप के पास रख कर पास ही टेंट में सो रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा कांवड़ को टक्कर मारकर खंडित कर दिया गया था। जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण संभावना थी।

सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी चौकी काली नदी को तुरंत मौके पर पहुंचनेेेेेेेेे के निर्देश दिए गए। उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी प्रभारी चौकी काली नदी मय हमराही हेड कांस्टेबल गीतम सिंह, हेड कांस्टेबल सिकंदर , कांस्टेबल ललित यादव मौके पर पहुंचे । मौके पर कांवड़ियों की भीड़ जमा होने लगी।

शांति व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति को देखते हुए तत्काल उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी द्वारा हमराही कर्म गणों के मौके पर ही गंगा जल के कलश मय कांवड़ की व्यवस्था कर कांवड़ियों को उपलब्ध करा कर सूझ बूझ से कांवड़ियों को समझाबुझाकर उनके गंतव्य हेतु सकुशल रवाना किया गया। पुलिस द्वारा तुरंत सुझबुझ का परिचय देकर संभावित बड़ी घटना होने से रोका गया।