300 पार पहुंचने में भी संघर्ष, “इंडिया” का जबरदस्त प्रदर्शन

बड़े राज्यों में बीजेपीको झटका, बंगाल, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र में निराशा

चुनाव परिणाम रुझान के बाद शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरवट

देश की दिशा पुरानी राजनीति परंपरा की ओर

इस बार मजबूत विपक्ष मिलने की संभावना

NDA 293

INDIA 224

OTH 25

मतगणना के परिणाम सामने आने के साथ ही स्पष्ट हो गया है कि इस बार देश को एक मजबूत विपक्ष मिलने वाला है। एनडीए गठबंधन का 400 पार का दावा पूरी तरह से पिछड़ता हुआ नजर आने लगा है और लगभग 11:00 बजे तक एनडीए 290 सीटों के इर्द गिर्द ही घूम रहा था तो वही इंडिया गठबंधन 222 सीटों के साथ संघर्ष की स्थिति में नजर आ रहा था।

चुनाव परिणामों ने एक और बड़ा खुलासा यह भी किया है कि जो एग्जिट पोल तमाम टीवी चैनलों ने पेश किए गए थे वह प्रभावी साबित नहीं हुए। उत्तर प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटों को जीतने का दावा कर रही थी वहां बीजेपी की स्थिति कोई खास अच्छी नजर नहीं आई, जबकि इंडिया गठबंधन ने 42 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। उत्तराखंड में भाजपा अपने पुराने अंदाज (5/5 बढ़त) में नजर आई है तो वही महाराष्ट्र में कांग्रेस ने इस बार 27 सीटों पर बढ़त लेकर बीजेपी (20) को पछाड़ दिया है।
यह स्पष्ट है कि एनडीए सरकार बन सकती है लेकिन इस बार जेडीयू एवं टीडीपी की बैसाखी पर ही सरकार की मजबूती निर्भर रहेगी।

दिन में 12:00 तक सरकार और विपक्ष की स्पष्ट स्थिति सामने आ जाएगी।

सबसे अच्छी बात यह है कि स बार देश अपनी पुरानी राजनीति के स्वरूप की ओर नजर आया है जिसमें एक मजबूत विपक्ष देखने को मिलेगा लेकिन अभी जिस प्रकार के राजनीतिक समीकरण सरकार बनाने को लेकर सामने आएंगे उसे पर भी पूरे देश की नजर रहेगी।

खास बातें (11 बजे तक)
👉स्मृति ईरानी अमेठी सीट पर 23000 वोटो से पीछे, किशोरी लाल शर्मा को जबरदस्त बढ़त
👉गुजरात में बीजेपी को जबरदस्त सफलता कर्नाटक में भी 20 सीटों पर आगे
👉उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 42 बीजेपी 37
👉राहुल गांधी रायबरेली एवं वायानाड दोनों सीटों पर काफी आगे
👉दिल्ली में बीजेपी 6 व कांग्रेस की सीट पर आगे, हरियाणा में कांग्रेस को पड़ा