DEHRADUN: आज कोतवाली ऋषिकेश में चेतराम थपलियाल, मैनेजर होटल एम0जे0 आईएसबीटी ऋषिकेश के द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति ओम कश्यप पुत्र नवल किशोर निवासी हाउस नंबर 14 गली नंबर 13 करावल नगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 22 वर्ष, जो 20 अप्रैल की रात्रि में होटल एम0जे0 में आकर रुका था, दिनाँक 21/04/2024 को पैसे देने के बाद अपने रूम में चला गया था।
आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को सुबह देर तक रूम न खोलने पर रूम का दरवाजा खटखटाया गया तो किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई। रूम की खिड़की से अंदर झांक कर देखने पर उक्त व्यक्ति द्वारा रूम के पंखे से लटककर फाँसी लगायी गयी थी। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम होटल एम0जे0 पहुँची तथा मौके पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए दरवाजा खोलकर उक्त व्यक्ति को नीचे उतारकर राजकीय जिला चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है, परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।