51 हिस्ट्रीशीटर लापता, पाताल से भी ढूंढ निकालने का अभियान शुरू

इलेक्शन मोड में आई दून पुलिस

सभी हिस्ट्रीशीटरो की गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नज़र,

51 लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश के लिए अभियान चलाने के एसएसपी देहरादून ने दिए निर्देश

चुनाव के दृष्टिगत नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नज़र, बनाई गयी है कुंडलिया, सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की गयी मासिक अपराध गोष्ठी

गोष्ठी के दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश

सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों का स्थलीय भ्रमण कर मतदान के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर स्थित मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत लगने वाले पुलिस बल का आंकलन करने हेतु किया गया निर्देशित

चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली संवेदनशील सूचनाओं/मुद्दों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने के दिये निर्देश

चुनावों के दौरान अवैध शराब की तस्करी की सम्भावनाओं के चलते बाहय जनपदों तथा प्रदेशों से लगने वाली बार्डर चैकिंयों पर लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाने के दिये निर्देश

सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में संधिक्तो को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध समय से प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु किया गया निर्देशित।

लोकसभा चुनावो के दौरान बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के रूकने हेतु स्थानों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानो पर समय से सभी बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त ऐसे अभियुक्त, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, उनके विरूद्ध गैंगस्टर तथा गुडां एक्ट के तहत कडी कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित

धोखाधडी से सम्बन्धित अभियोगो की समीक्षा कर अभियोगों की अध्यतन स्थिती की ली जानकारी, त्वरित निस्तारण तथा अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये निर्देश

लम्बित विवेचनाओं तथा प्रार्थना पत्रों की समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को उनके समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश, अनावश्यक रूप से विवेचना/शिकायती प्रार्थना पत्रों के लम्बित रहने पर सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही

सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाने के दिये निर्देश

एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों की मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों के साथ पुलिस की तैयारियों का जायजा लेते हुए उपरोक्त निर्देश निर्गत किये गये।