पौड़ी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक चेतना के केंद्र पौड़ी गढ़वाल में आयोजित नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अन्तर्गत “दिशा-ध्याणी, ब्वै-ब्वारी” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनपद के विकास के लिए ₹800 करोड़ से अधिक की 353 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल में इतनी विशाल संख्या में पहुँची मातृशक्ति के इस असीम स्नेह हेतु मैं हृदय से ऋणी हूँ। हमारा प्रयास है कि पौड़ी जनपद का सर्वांगीण विकास हो और यह क्षेत्र उन्नति के नए शिखर को छुए।