जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित झांकियों का अदभुत संगम – Bhilangana Express

जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित झांकियों का अदभुत संगम

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित समारोह में राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh (से. नि.) के साथ प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित झांकियों समेत राज्य के सांस्कृतिक दलों, विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक लोक नृत्य का अवलोकन भी किया। झांकियों में सशक्त उत्तराखण्ड की अनुपम छवि दिखाई दी।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड के सर्वस्पर्शी एवं सर्वांगीण विकास को नए आयाम प्रदान करते हुए अंत्योदय का स्वप्न साकार कर रही है।