यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले भी निशाने पर
Dehradun: मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में प्रतिभाग कर अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने एवं सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिये प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने राज्य के सभी चिन्हित मार्गों पर क्रैश बैरियर का शेष कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ चारधाम यात्रा से पहले पूर्ण करने एवं नशे में वाहन चलाने वालों व यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।