दो कर्मचारियों ने अपनी ही कंपनी को लगा दिया चूना

ईस्टा कार्ड सर्विसेज़ कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कंपनी के 02 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के क़ब्ज़े से चोरी किया गया माल बरामद

देहरादून:  थाना राजपुर पर वादी शुभम शर्मा प्रभारी ईस्टा कार्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 शिप्रा विहार कैनल रोड देहरादून ने कल एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों अंकित चौधरी व अंकित कुमार द्वारा कंपनी से मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, ब्लेजर जूते, स्मार्ट वॉच व अन्य सामान चोरी कर लिया है।

अभियोग का अनावरण हेतु टीम गठित कर सुराग रस्सी/पता रस्सी करते हुए घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो अंकित चौधरी तथा अंकित कुमार को चोरी का माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- अंकित चौधरी पुत्र सतीश चौधरी निवासी 32 गोकुल बिहार, थाना रोहता रोड, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।

2- अंकित कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम जखनी, पोस्ट घाना- घाट, जिला चमोली, उम्र 22 वर्ष।

*बरामदगी*

1- 07 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के।
2- 02 लैपटॉप
3- 01 कैमरा
4- 02 स्मार्ट वॉच
5- 01 पावर बैंक
6- 03 ब्लेजर।
7- 04 जोड़ी शूज
8- 01 घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल।