उत्तराखंड में ईंट भट्ठे के पांच मजदूरों की दब कर मौत

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के एक बड़े शहर रुड़की में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसे में 5 ईट भट्ठा मजदूरों की मौत हो गई जबकि लगभग एक दर्जन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं जिम दो की हालत गंभीर है।

हादसा आज सुबह उसे वक्त हुआ जब मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। उसे वक्त मौके पर कई मजदूर काम कर रहे थे जिनमें से कुछ मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया लेकिन तब तक 6 मजदूरों की मृत्यु हो चुकी थी जबकि लगभग आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद सभी घर मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वही पुलिस फोर्स ने भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।