एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ डबल स्ट्राइक, दून व हरिद्वार में गिरफ्तारी

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ डबल स्ट्राइक

एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ. टीम ने देर शाम कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से लाखों रूपये के नशीले इंजेक्शन व देहरादून में कोतवाली पतेलनगर में 467 ग्राम चरस के साथ कुल दो नशा तस्कर गिरप्तार

पकड़े गये नशा तस्करों से 550 नशीले इंजेक्शन व 467 ग्राम चरस बरामद

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की एक टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर शाम में कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार पाडली गुज्जर रोड के पास से अभियुक्त हसीन पुत्र शकील निवासी ग्राम नौजली थाना नांगल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को जनपद हरिद्वार में बेचने ला रहे 550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

दूसरी टीम द्वारा जनपद देहरादून में थाना पटेल नगर क्षेत्र में अभियुक्त दयाराम चौहान पुत्र सेंजीराम निवासी ग्राम गंगाड तहसील मोरी उत्तरकाशी को पाम सिटी के पास से 467 ग्राम चरस बरामद की गई । उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।