बोले सीएम उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूसीसी
Dehradun: सिविल कोर्ट को लागू करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इसके लिए समिति को ढाई लाख से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन पर विचार करने के बाद समान नागरिकता संहिता का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।
इस अवसर पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार होने पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उत्तराखंड प्रदेश की इस सफलता को अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट पर जनता के साथ साझा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से किए गए वादे के अनुरूप आज 30 जून को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जल्द ही देवभूमि उत्तराखण्ड में समान नागरिकता संहिता कोड लागू किया जाएगा।’