Haridwar: आज हरिद्वार में कांवड़ यात्रा-2023 की तैयारियों के सम्बंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सुव्यवस्थित तरीके से यात्रा को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को बेहतर यातायात व्यवस्था समेत श्रद्धालुओं की सुविधा, घाटों को स्वच्छ रखने, हर आपात स्थिति से निपटने के लिए मजबूत चिकित्सा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि पिछले वर्ष सरकार की सुनियोजित व्यवस्थाओं के परिणामस्वरूप 4 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचे थे, इस वर्ष की कांवड़ यात्रा में इससे भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रदेश सरकार “अतिथि देवो भवः” की भावना से देवभूमि में प्रत्येक शिव भक्त के स्वागत हेतु तैयार है।