हेयर कटिंग सैलून की आड़ में कई राज्यों को चरस की सप्लाई – Bhilangana Express

हेयर कटिंग सैलून की आड़ में कई राज्यों को चरस की सप्लाई

अब हत्थे चढ़ा अन्तरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में लिप्त दूसरा चरस पैडलर

सर्विलांस के जरिए लखनऊ पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी असलम अंसारी को दबोचा

आरोपी असलम भारत-नेपाल बॉर्डर के नजदीक का है निवासी

कावड़ मेले के दौरान बिकवाली के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रांतों से भारी मात्रा में चरस को धर्मनगरी लाने की थी योजना

रेकेट से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली हैं, समाज को खोखला कर रहे नशे के खिलाफ जल्द और एक्शन देखने को मिलेगा :: एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार: कल हरिद्वार लक्सर पुलिस ने एक अभियुक्त वकील के घर संयुक्त रूप से मारे गए छापे में लगभग 3.7 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की थी। प्रकरण में N.D.P.S. की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त वकील को जिला कारागार में दाखिल किया गया।

वकील से पूछताछ के दौरान मिली अन्य जानकारी के आधार पर मुख्य अभियुक्त के साथी की तलाश में यू०पी० और बिहार के विभिन्न जिलों में डेरा डाले बैठी पुलिस टीम ने सर्विलांस एवं इनपुट के आधार पर दिनांक 25-06-23 को अभियुक्त असलम अंसारी को लखनऊ (उ0प्र0) के कैसरबाग क्षेत्र से दबोचा।

पेशे से नाई का काम कर रहा अभियुक्त असलम अंसारी भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र चंपारण बिहार का निवासी है जो अभियुक्त वकील व एक अन्य के साथ मिलकर लंबे समय से चोरी छिपे चरस की तस्करी का काम कर रहा था।